अलीगढ़। यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले में आंतरिक व्यवस्थाओं के लिए भी टीम तैयार हो रही है। एक ओर जहां प्रत्येक केन्द्र पर 500 छात्रों पर आंतरिक सचल दल की होनी है, वहीं जिले में 240 केन्द्रों के लिए 2328 शिक्षकों की सूची तैयार कर ली गई है। सभी शिक्षकों को परीक्षा के पहले उनके केन्द्रों पर तैनाती दे दी जाएगी।यूपी बोर्ड परीक्षाएं छह फरवरी से होनी है। इस बार जिले में 240 केन्द्र बनाए गए है। इन केंद्रो पर हाईस्कूल और इंटर के 1.86.286 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। अलीगढ प्रदेश के 50 अतसंवेदनशील जिलों में शामिल है। बोर्ड परीक्षा के आयोजन के लिए मंडल पर चार और जिले में छह सचल दलों का गठन हो चुका है। कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है, लेकिन जिले में परीक्षा व्यवस्था को और भी व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए आंतरिक सचल दलों का भी गठन किया जा रहा है। इसमें 2328 शिक्षकों को तैनात किया जाएगा। प्रत्येक 500 छात्र संख्या में तीन शिक्षकों का दल तैनात होगा। यह शिक्षक परीक्षा केन्द्र पर आने वाले छात्र-छात्राओं की गेट पर चेकिंग करेंगे और परीक्षा समाप्त होने के बाद भ इन्हें प्रत्येक कमरे में जाकर जांच करनी होगी। प्रभारी डीआईओएस लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि शिक्षकों की सूची तैयार हो गई है। सोमवार तक उनको अपने केन्द्रों पर ड्यूटी दे दी जाएगी।
240 केन्द्रों पर 2328 शिक्षको की तैनाती
