दीपक शर्मा,बुलंदशहर-ग्राम कमालपुर में प्रधान शानू चैधरी ने अपने आवास पर गाँव की गरीब महिलाओं को शॉल वितरण किया। प्रधान ने अपने गांव में रह रही गरीब महिलाओं को शाॅल वितरण करते हुए उनसे कहा कि मैं आपके साथ में हर समय तैयार खड़ा हूँ।अगर आपको कोई भी परेशानी आती है तो आप मुझे बतायें या फिर घर पर जाकर किस भी समय सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं जिस लायक भी हूँ। आपका बेटा आपके हर दर्द में मरहम बनकर साथ रहूंगा और हमेशा गरीबों की मदद के लिए कार्य करता रहूंगा। इस अवसर पर प्रधान ने लगभग तीन सौ शाॅलों का वितरण किया। गांव के प्रधान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलायी जा रही योजनाओं को भी गरीबों तक पहुंचाने के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे और हर गरीब को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर सैकड़ों महिलाऐं उपस्थित रही।
प्रधान ने बांटे गरीबों को शाॅल
