मुकेश भारद्वाज,अलीगढ़- मतदाता पुनरीक्षण अभियान के रविवार को हुए विशेष पुनरीक्षण अभियान दिवस में कई बीएलओ गैर हाजिर रहे थे। खैर और इगलास के कुछ मतदान बूथों का निरीक्षण रविवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन आरएन शर्मा ने भी किया था। उन्होंने ऐसे सभी बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई के कड़े निर्देश दिए है। जिला निर्वाचन कार्यालय के अफसरों ने बताया कि इसके अलावा कोलए शहरए अतरौलीए बरौलीए छर्रा विधानसभा में भी कई बीएलओ अनुपस्थित रहे हैं। इन सभी के खिलाफ इन के विभागाध्यक्ष को लिखा जा रहा है।इन सभी का एक दिन का वेतन काटा जा सकता है।
’गैरहाजिर रहे बीएलओ पर होगी कार्रवाई
