Prasoon bajpai
खुर्जा। नगर के जंक्शन रोड स्थित एल्पाइन पब्लिक स्कूल में सोमवार को बसंत पंचम पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा के साथ किया गया। इस दौरान पूरे स्कूल को पीले रंग से सजाया गया। बच्चे पीले वस्त्रों में झूमते व नृत्य करते हुए नजर आए। स्कूल की प्रधनाचार्या निधि गुलाटी ने बच्चों को बसंत पंचमी के पर्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बसंत आने पर चारों तरफ हरियाली छा जाती है और पुष्प खिलने लगते हैं। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को हलुवे का प्रसाद वितरित किया गया।
एल्पाइन के बच्चों ने मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व
