Prasoon Bajpai
खुर्जा। नगर व देहात क्षेत्र में दो स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए नगर के जटिया सरकारी अस्पताल मंे भर्ती कराया गया। दोनों ही मामलों में पीड़ितों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के ग्राम अगौरा में गुरूवार की शाम को बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। दोनों ही पक्षों की ओर से लगभग आधा दर्जन लोग आमने सामने आ गए। जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा दूसरी घटना सूर्यलोक कालोनी में हुई। कालोनी निवासी विकास गुप्ता के अनुसार शुक्रवार की सुबह कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। जब उसके भाई राहुल ने मारपीट का विरोध किया तो आरोपियों ने राहुल के साथ भी मारपीट कर दी। मौके पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। लोगों को एकत्र होता देख आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
दो अलग-अलग मामूली कहासुनी मारपीट में आधा दर्जन से अधिक हुए घायल
