इगलास। नगर में ई रिक्शा में रखे पचास हजार रुपये दो बाइक सवारों ने पार कर दिए। मां-बेटा शादी में भात देने के लिए रुपये निकाल सामान खरीदने गए थे।
गांव कठा निवासी कपूरी देवी अपने बेटे मुकन्दीलाल के साथ ई रिक्शा से नगर की स्टेट बैंक से पचास हजार रुपये निकाले आई थी। रिक्शा लेकर दोनों मां-बेटे पुरानी तहसील रोड पर सामान खरीदने चले गए। रिक्शा खड़ा कर दोनों सामान खरीद रहे थे। इस दौरान पल्सर बाइक सवार दो युवक आए और रिक्शा की डिग्गी से रु पये निकाल कर भाग गए। घटना की जानकारी होने पर मां-बेटे के होश उड़ गए। महिला ने बताया कि उसके धेवते की शादी में भात देने के लिए उसने रु पये निकाले थे। दोनों आरोपित एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। कोतवाल अजय सिंह चाहर ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
दो बाइक सवारों ने रिक्शा से किए पचास हजार पार
