Prasoon Bajpai
खुर्जा। एनएच-91 पर ग्राम रूकनपुर स्थित सतनामी कन्या विद्यापीठ के तत्वाधान में प्रस्तावित ग्राम अरनियां खुर्द में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठे दिन विविध गतिविधियां आयोजित की गईं। शिविर के प्रथम सत्र में छात्रा शोभा शर्मा, सोनिया, शिवानी ने लक्ष्य गीत प्रस्तुत किए। वहीं ग्राम प्रधान जितेंद्रपाल सिंह ने जल संरक्षण के अंतर्गत स्वच्छ जल के महत्व व जल स्वच्छ करने की विधियों पर विस्तार से छात्राओं को जानकारी दी गई। वहीं प्राध्यापक विजयपाल सिंह व ग्रामीण किशन सिंह चैहान ने जल प्रदूषण की रोकथाम के बारे में छात्राओं को बताया। शिविर के द्वितीय सत्र में स्वयं सेविकाओं ने स्वच्छ जल पर रैली निकाली। रैली के दौरान छात्राओं ने जल है तो कल है, जल तो है सोना इसे कभी न खोला, जल ही जीवन है जैसे नारे लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। छात्रा शोभा शर्मा ने शिविर में गीत प्रस्तुत किया। वहीं छात्रा सोनिया चैहान व शिवानी ने भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. जयकिशोर शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए स्वयं सेविकाओं से राष्ट्र सेवा में संलग्न रहने के लिए प्रेरित किया। शिविर में प्रोफेसर प्रीति शर्मा, विजयपाल सिंह राघव, रविंद्र सिंह, किशन चैहान, रेखा, बिशन आदि मौजूद रहे।
एनएसएस शिविर का मुख्य बिंदु रहा जल संरक्षण
