Prasoon BAJPAI
खुर्जा। नगर के काॅलेज रोड स्थित एसएमजेईसी इंटर काॅलिज में बुद्धवार को जीर्णोंद्वारा हुए कक्षों का उदघाटन किया गया। जीर्णोंद्वार कक्षों का उदघाटन मुख्य अतिथि अयोध्या विधायक वेदप्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया। कक्षा उदघाटन से पूर्व मुख्य अतिथि वेदप्रकाश गुप्ता, विधालय अध्यक्ष डाॅ. सुधीर गोविल, प्रबंधक सुरेंद्र शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। कक्ष उदघाटन के दौरान मुख्य अतिथि वेदप्रकाश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें इस बात की काफी प्रसन्नता है कि उन्होनें स्वयं भी जिस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण की थी आज वह उसी विद्यालय के जीर्णोंद्वार हुए कक्षों का उदघाटन कर रहे हैं। उन्होनें अपनी शिक्षा से लेकर अयोध्या विधायक होने तक का संस्मरण छात्रों के सम्मुख कहा। इस मौके पर प्रधानाचार्या वंदना कुलश्रेष्ठ के अलावा शिक्षक राजेश अग्रवाल, शंकर सिंह, ओमवीर शर्मा, टीसी गौड़, उमाकांत शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
अयोध्या विधायक ने किया जीर्णोंद्वार कक्षों का उदघाटन
