इगलास। नगर निवासी एक व्यक्ति ने बेटी को बहला फुस्लाकर ले जाने के संबंध में एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नगर के एक मुहल्ला निवासी व्यक्ति का कहना है कि उसकी नाबालिग बेटी को गांव ब्यौंहरा निवासी विकास उर्फ बाटे विगत 27 जनवरी को बहला फुस्लाकर अपने साथ ले गया है। बेटी के साथ वह जंजीर, दो अंगूठी व कुंडल भी ले गया है। पीडित पिता का कहना है कि आरोपित दबंग है और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कोतवाल अजय सिंह चाहर ने बताया कि घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की गई है। अपहृता की तलाश की जा रही है।
बालिका का किया अपहरण, रिपोर्ट दर्ज
