इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव हरौथा में एक युवक ने घरेलू कलह में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर दिया। उपचार के दौरान युवक की मेडिकल में मौत हो गई। बताया जाता है कि मायके से पत्नी के न आने पर युवक ने यह कदम उठाया था।
गांव हरौथा निवासी दीपक उर्फ दीपू (19)पुत्र छोटेलाल ने शुक्रवार की रात्रि लगभग दस बजे विषाक्त पदार्थ का सेवन कर दिया। तबियत खराब होने पर परिजन आनन-फानन में उसे उपचार के लिए मेडिकल ले गए। यहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक की गतवर्ष शादी हुई थी। दो दिन पहले वह अपनी पत्नी को मायके से बुलाने गया था लेकिन वह साथ नहीं आई। घटना से पहले उसकी फोन पर अपनी पत्नी से बात हुई थी इसके बाद उसने यह कदम उठा लिया। परिजनों ने शव का गांव में अंतिम संस्कार कर दिया है। बेसवां चैकी प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
पत्नी मायके से नहीं लौटी तो पति ने जहर खाकर दी जान
