इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव कारौली सूरजा में पट्टे पर लिए तालाब में अज्ञात व्यक्ति द्वारा जहरीली दवा डालने से मछलियां मर गई। घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
कारौली सूरजा निवासी भूदर सिंह पुत्र सोनपाल सिंह का कहना है कि उसने कुछ माह पहले पट्टे पर गांव में मछली पालन के लिए तालाब लिया था। उसके बेटे द्वारा मछली पालन किया जा रहा है। विगत 22 जनवरी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तालाब में जहरीली दवा या कैमिकल डाल दिया गया। जिससे उसके तालाब की सभी मछलियां मर गई। कोतवाल अजय सिंह चाहर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
तालाब में डाला जहर मछलियों की मौत
