Rajeev Gautam
खैर। कस्बा से दूध लेने एक गांव में गये युवक द्वारा किशोरी को आईलवयू कहना महंगा पड गया। किशोरी ने बिना देर किये युवक का गाल लाल कर दिया। गनीमत ये रही कि किशोरी गांव से वाहर मन्दिर में पूजा करने अकेली आई थी। नही तो किशोरी के परिजनों का भी आक्रोश झेलना पडता। किशोरी से गाल पर चांटा खाकर युवक तेजी से साईकिल चलाकर खैर आ गया।
कस्बा निवासी एक युवक प्रतिदिन साईकिल द्वारा अलीगढ रोड स्थित गांव में दूध लेने जाता है। बुधवार की सुबह वह दूध लेकर वापस लौट रहा था। तो गांव के वाहर मन्दिर में किशोरी पूजा कर लौट रही थी। किशोरी को आता देख युवक के मन में प्यार की उमंग जागृत हो गई। युवक ने साईकिल रोककर दायें वायें देखा और किशोरी को प्रपोज करते हुये आईलवयू कह दिया। किशोरी ने युवक की हरकत पर तुरन्त एक्शन लेते हुये गाल पर चांटा जड दिया। युवक की हरकत से नाराज किशोरी ने युवक को अपनी बात फिर से दोहराने को कहा। युवक ने कहा जव तुमने कुछ सुना ही नही तो चांटा क्यों मारा। युवक के तर्कयुक्त सवाल पर किशोरी इधर उधर देखने लगी। युवक ने फिर किशोरी से प्रश्न दोहराया। इसी बीच एक अन्य महिला पूजा करने मन्दिर पर आ गई तो युवक घबडा गया और तेज गति से साईकिल चलाकर खैर आ गया। शादी के लिये प्रयासरत सिरफिरे युवक की कहानी सुनकर लोग चटकारे लेकर हंसने लगे।
किशोरी को आईलवयू कहना युवक को पडा महंगा, किशोरी ने युवक का गाल कर दिया लाल
