मण्डी समिति में चेयरमैन ने वांटे कम्बल
Rajeev Gautam
खैर। कृषि उत्पादन मण्डी समिति स्थित गौशाला पर व्यापारियों के सहयोग से पल्लेदारों व निर्धन लोगों को कम्बल वांटे गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ चेयरमैन संजीव अग्रवाल ने गौमाता की पूजा अर्चना कर किया। उन्होने कहा कि गौ माता की सेवा करने से इंसान के सारे कष्ट दूर हो जाते है। क्यों कि गौ माता के शरीर में देवताओं का निवास होता है। उन्होने समाज के लोगों से गौ माता की सेवा करने आब्हान किया। वही उन्होने दर्जनों गरीव, असहाय व बेसहारा लोगों केा कम्बल वांटे। कार्यक्रम में पहुंचे चेयरमैन संजीव अग्रवाल का व्यापारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर किशनस्वरूप अग्रवाल, राज कुमार गोयल, रमेश चन्द्र शर्मा, संजीव अग्रवाल, सीताराम बसंल आदि का सहयोग रहा।
सर्दी से राहत दिलाना है जनसेवा का कार्य
