खैर में तहसीलदार ने सुनी समस्यायें
Rajeev Gautam
खैर। तहसील मुख्यालय के सभागार में तहसीलदार खैर कौशल कुमार की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। प्राप्त 36 शिकायतों में चार का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। तहसीलदार कौशल कुमार ने कहा कि तहसील दिवस उत्तर प्रदेश सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। जिसमें आम जनमानस को राहत प्रदान की जाती है। प्राप्त शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारी समय सीमा के अन्दर निस्तारण करें ताकि फरियादी को सतुंष्ट किया जा सके। उन्होने कहा कि तहसील दिवस की अनदेखी सम्बन्धित पर भारी पड सकती है। इस मौके पर तहसील स्तरीय अधिकारी, कानूनगो व लेखपाल आदि मौजूद रहे।