अलीगढ़ 6 दिसम्बरः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सैयद हामिद सीनियर सेकेंड्री स्कूल द्वारा पहली बार छात्र-छात्राओं के लिए माॅडल संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें आम सभा और सुरक्षा परिषद दोनों को शामिल किया गया। कार्यक्रम में ए0एम0यू0 स्कूलों सहित ओ0एल0एफ0 स्कूल के छात्रों ने भी भाग लिया। हरेक स्कूल ने विश्व के दो देशों का प्रतिनिधित्व किया। माॅडल संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में विश्व आतंकवाद तथा शरणार्थियों का संकट, सुरक्षा व उनके पुर्नवास पर चर्चा हुई।
दिन भर चले इस सम्मेलन का उद्घाटन सहकुलपति प्रोफेसर एम0एच0 बेग द्वारा किया गया। जब कि अध्यक्षता स्कूल शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रोफेसर असफर अली खान ने की। सहकुलपति प्रोफेसर बेग ने इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन की सराहना करते हुए प्रतिभागियों को बधाई दी और उन्हें प्रोत्साहित किया। स्कूल के प्रिंसिपल सैयद मुहम्मद मुस्तफा ने मेहमानों का स्वागत किया और कांफ्रेंस के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण के लिए पहली बार माॅडल संयुक्त राष्ट्र कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जनरल असेम्बली सत्र की अध्यक्षता छात्र अकरम एच0 खान ने की। आम सभा के निर्णायक मंडल में डा0 विभा शर्मा, डा0 फायज़ाा अब्बासी और डा0 अनवर शहजाद शामिल थे।
सुरक्षा परिषद का सत्र रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद, आई0पी0एस0 की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें निर्णायक डा0 शींरी शेरवानी, डा0 अली जाफर आब्दी और डा0 फैसल हसन रहे।
रजिस्ट्रार श्री हमीद ने सुरक्षा परिषद की विजेता टीम को पुरूस्कार प्रदान करते हुए प्रिंसिपल सैयद मुहम्मद मुस्तफा के प्रयासों की सराहना की और सम्मेलन के अनुशासन और आचरण पर जोर दिया। सुरक्षा परिषद के अन्य पुरूस्कार स्कूल शिक्षा निदेशालय के उप-निदेशक प्रोफेसर आबिद अली खान और स्कूल के उप-प्राचार्य हबीब अहमद द्वारा दिये गये।
संपूर्ण पुरूस्कार वर्ग में सैयद हामिद सीनियर सेकेंड्री स्कूल ने नार्वे और चीन का प्रतिनिधित्व करते हुए पहला व तीसरा पुरूस्कार हासिल किया जब कि सीनियर सेकेंड्री स्कूल (गल्र्स) की टीम ने रूस का प्रतिनिधित्व करते हुए दूसरा पुरूस्कार हासिल किया। इसके अलावा एस0टी0एस0 स्कूल (थाइलैंड), ए0एम0यू0 गल्र्स स्कूल (जापान), ए0एम0यू0 सिटी गल्र्स हाई स्कूल (जापान व सोमालिया) ए0एम0यू0 सिटी स्कूल (अफगानिस्तान) ए0एम0यू0 ए0बी0के0 हाई स्कूल ब्वायज़ (आस्ट्रेलिया) व ए0बी0के0 हाईस्कूल गल्र्स ने (हंगरी) देश का प्रतिनिधित्व करते हुए ईनाम हासिल किये।
कांफ्रेंस का आयोजन इवेंट इचार्ज डा0 सैयद फै़ज़ जै़दी, गु़फ़रान अहमद और श्रीमती जै़नब अर्जुमंद वसीम के मार्ग निर्देशन में आयोजित किया गया। इवेंट समन्वयक मुहम्मद हसनउल्लाह खान ने आभार जताया।