इगलास। नगर में आठ दिसंवर को इगलास मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। मैराथल में लगभग 300 प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतिभागियों के लिए 60 हजार रु पये की नगद धनराशि रखी गई है। प्रतियोगिता में महिला व पुरु ष दोनों वर्ग भाग लेंगे। यह जानकारी अलीगढ़ मार्ग स्थित एक प्रतिष्ठान पर प्रेस वार्ता के दौरान आयोजक मरीन कमांडो विपिन चैधरी ने दी। उन्होंने बताया कि छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। उद्घाटन विधायक राजवीर दिलेर करेंगे व मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह नीटू होंगे। मैराथन पथवारी मंदिर से आठ दिसंबर को सुबह सात बजे प्रारंभ होगी और समापन लगसमा स्र्पोट्स एकेडमी पर होगा। पुरु ष वर्ग में 10, पांच, तीन व 1.6 किमी, महिला वर्ग में तीन व 1.6 किमी, बालक वर्ग में 1.6 किमी की दौड़ होगी। 10 खिलाडियों को दिल्ली में आयोजित मैराथन में प्रतिभाग का मौका दिया जाएगा। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य चै. मेघराज सिंह, कोच विवेक कुमार, कुलदीप, राजू, पवन चैधरी आदि थे।
इगलास मैराथन का आयोजन आठ दिसंबर को
