Prasoon Bajpai
खुर्जा। बीती रात्रि चोरों ने घेर की दीवार काट कर तीन पशुओं को चोरी कर लिया। पशु स्वामी को घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह उस वक्त हुई जब रोज की भांति पीड़ित पशुओं का दूध निकालने अपने घेर में आया तो देखा कि घेर की दीवार कटी पड़ी है और पशु गायब हैं। पीड़ित पशु स्वामी ने आसपास के क्षेत्र में काफी तलाशा, परंतु पशुओं का पता नहीं चल सका। कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम मूंडाखेड़ा निवासी तेजवीर के घेर पर बीती रात्रि चोरों ने धावा बोल दिया। घेर की दीवार काट कर चोर तीन पशुओं को चोरी कर ले गए। पीड़ित तेजवीर ने कोतवाली नगर में तहरीर देते हुए चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
बीती रात्रि 3 पशु चोरी कर ले गए चोर।
