Prasoon Bajpai
खुर्जा। जहांगीरपुर थाना क्षेत्र के गांव जवां निवासी 55 वर्षीय बुर्जुग लीला पुत्र डालचंद बुग्गी के नीचे दबने से मौत हो गई। किसान की अचानक हुई मौत से परिजनों मंे कोहराम मच गया। गांव जवां निवासी 55 वर्षीय बुर्जुग किसान लीला सिंह अपनी भैंसा बुग्गी लेकर खेत पर कार्य करने गए थे। खेत में बुग्गी में गन्ना भरते समय भैंसा बुग्गी अनियंत्रित हो गई। जिसके चलते किसान लीला बुग्गी से नीचे गिर गया और पहिये की चपेट में आ गया। लीला की चीख पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण लीला को जहांगीरपुर के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां से चिकित्सकों ने किसान की नाजुक हालत देखते हुए उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाते हुए रास्ते में ही किसान की मौत हो गई।
बुग्गी के नीचे दबने से हुई किसान की मौत।
