विधालय संचालकों ने भी मीजल्स रूबेला टीके से बनाई दूरी
Rajeev Gautam
खैर। तहसील क्षेत्र के विभिन्न विधालयों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगाये जा रहे मीजल्स रूबेला का टीका लगते ही करीव 16 विधार्थी सिर दर्द व बुखार से पीडित हेा गये। विधार्थियों द्वारा सिर दर्द व बुखार की शिकायत किये जाने के स्कूल स्टाफ व स्वास्थ्य कर्मियों में अपरातफरी मच गई। सभी विधार्थियों को तत्काल उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुटटी दे दी गई। टीका लगने के बाद विधार्थियों को सिरदर्द व बुखार की सूचना से आस पास के स्कूल संचालक भी भयभीत हो गये।
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें क्षेत्र के विधालयों में विधार्थियों को मीजल्स रूबेला के टीके लगा रही थीं। टीका लगने के कुछ समय बाद केडी इंटर कालेज मगौला के छ, वामदेव इंटर कालेज मगौला के चार, शान्ती देवी इंटर कालेज के तीन व जीडी पब्लिक स्कूल के तीन विधार्थियों ने स्टाफ से सिर दर्द व बुखार की शिकायत की। टीका लगने के बाद हुई सिरदर्द व बुखार की शिकायत पर विधालय स्टाफ घबडा गया तत्काल स्वास्थ्य टीम को अवगत कराया। स्वास्थ्य टीम भी असमंसज में पड गई। सिर दर्द व बुखार से पीडित 16 विधार्थियों को लेकर स्कूल स्टाफ सीएचसी पहुंचे। टीका लगने के बाद हुई परेशानी से क्षेत्र में हडकम्प की स्थिति उत्पन्न हो गई। कई विधार्थियों के अभिभावक भी सीएचसी पहुंच गये। प्राथमिक उपचार के बाद विधार्थियों को छुटटी दे दी गई। चिकित्साधीक्षक डा0 राहुल शर्मा ने बताया कि खाली पेट टीका लगने से व भयवश विधार्थियों को सिर दर्द व बुखार की शिकायत हुंई हो। वहीं कुछ स्कूल संचालक विधार्थियों को रूटीन चैकअप के लिये सीएचसी लेकर आये थे। टीका बच्चों के स्वास्थ्य लाभ के लिये है।
मीजल्स रूबेला टीका लगने से 16 विधार्थी को आया बुखार
