Rajeev Gautam
खैर। कस्बे से बाइक द्वारा सामान लेकर कोतवाली लौट रहे हैड मुहर्रिर सामने से आ रही रोडबेज बस को बचाने के चक्कर में सामने चल रही बुग्गी से टकरा कर गम्भीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की मदद से उन्हें तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें अलीगढ रेफर किया गया है।
केातवाली में तैनात हैड मुहर्रिर राकेश यादव गुरूवार की सांय खैर से बाइक द्वारा सामान लेकर लौट रहे थे। मौनगोल्ड एजेन्सी के सामने अलीगढ की ओर से आ रही रोडबेज बस को बचाने के चक्कर में सामने चल रही बुग्गी से टकरा कर सडक पर गिर गये। सडक पर गिरने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। आसपास के लोगों व राहगीरों की मदद से उन्हें उपचार के लिये सीएचसी में भर्ती कराया जहां से गम्भीर हालत में उन्हें अलीगढ रेफर किया गया है।
सडक हादसे में हैड मुहर्रिर घायल
