इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला नहचला में एक युवक ने पेड़ से लटक कर आत्म हत्या कर ली। बताया जाता है कि युवक कौशल विकास सेंटर चलाता था। उसमें घाटा होने के कारण युवक तनाम में चल रहा था।
नगला नहचला निवासी जुगेन्द्र सिंह (35)पुत्र खजान सिंह मथुरा में कौशल विकास योजना का सेंटर चलाता था। सेंटर में घाटा होने के बाद उसने बंद कर दिया। इसके बाद से वह तनाव में चल रहा था। शुक्रवार की सुबह वह खेत पर गया था। वहां सहतूत के पेड़ पर मुफलर से फंदा बनाकर उसने खुदकुशी कर ली। आस-पास खेतों में काम कर रहे किसानों ने इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी। सूचना पर परिजन व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। विदित रहे कि पीडि़त ने अपने पीछे पत्नी सावित्री, बेटी राखी व बेटा मोहित को छोड़ा है। उसकी मौत से परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है।
इगलास के गांव नगला नहचला में युवक ने पेड़ से लटक कर की आत्म हत्या
