Prasoon Bajpai
खुर्जा। कोतवाली नगर क्षेत्र के एक मौहल्ला निवासी एक युवती ने एक युवक पर नशीला पेय पदार्थ पिलाने के बाद दुष्कर्म करके उसकी वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। युवती का आरोप यह भी है कि आरोपी युवक युवती पर धर्म परिवर्तन का दवाब बना रहा है। वहीं मना करने की स्थिति में वीडियो का वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़ित युवती ने मामले की शिकायत पुलिस कप्तान से की है। युवती का कहना है कि एक युवक उसे बहला फुसलाकर वर्ष 2016 में बुलंदशहर के एक होटल में ले गया। जहां उसे नशीला पेय पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करके उसकी फोटो खींच ली तथा वीडियो बना ली। तभी से आरोपी युवक उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता चला आ रहा है। अब आरोपी युवक उस पर धर्म परिवर्तन करने का दवाब बना रहा है।
नशीला पद्वार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया
