पुलिस के खिलाफ नारेबाजी पर बैरंग लौटी पुलिस
Rajeev Gautam
खैर। टैंटीगांव रोड पर बुधवार की सुबह सडक कर खडा कर दाल उतार रहे लोडर को कोतवाली पुलिस ने के्रन से बंधवाकर खिंचवाना शुंरू किया तो व्यापारियों ने इकठठा होकर पुलिस पर तानाशाही का आरोप लगाते हुये नारेबाजी शुरू कर दी। व्यापारियों के विरोध के चलते पुलिस ने लोडर गाडी को छोड दिया। उधर कस्बा के मुख्य मार्ग पर पूरे दिन चले अभियान के तहत कई वाहनों को पुलिस ने के्रन की मदद से खिंचवाकर कोतवाली पहुंचा दिया और बाद में जुर्माना बसूलने के वाद ही छोडा। पुलिस की कार्यवाही से कस्बे में हडकम्प मचा हुआ है।
सीओ खैर अनुज कुमार चैधरी द्वारा कस्बा तथा मुख्य मार्ग को जाम व अतिक्रमण से मुक्त करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को कोतवाली पुलिस टेटीगांव रोड पर गांधी मूर्ति के निकट सडक पर खडे होकर माल उतार रहे लोडर को के्रन से खिंचवाने पहुंची। इसी बीच व्यापारी इकठठा होकर पुलिस की कार्यवाही का विरोध करने लगे। पुलिस द्वारा जबरदस्ती करने पर व्यापारी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। व्यापारियों के विरोध के चलते पुलिस ने लोडर गाडी को छोडकर दिया और बैरंग लौट आई। वही कस्बा खैर में चले अभियान में आधा दर्जन वाहनों को के्रन से खिंचवाकर कोतवाली पहुंचाया और जुर्माना बसूलने के बाद छोडा। सीओ खैर अनुज कुमार ने व्यापारियों से सरकारी नाली के वाहर अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी है।
के्रन से लोडर गाडी खीचने का व्यापारियों ने किया विरोध
