Prasoon Bajpai
खुर्जा। टेम्पू और ट्रैक्टर की आमने सामने की भिडंत में टेम्पू सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों एवं स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार की देर शाम खुर्जा से टैंपो यात्रियों को लेकर सिकंद्राबाद के लिए जा रहा था। जैसे ही टैंपो ग्राम नगला मोईद्दीनपुर के निकट पहुँचा तो सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। टैंपो में सवार खुर्जा निवासी विवेक, अनीता, चोला निवासी सुमन, मनोज, पिंकी, रबूपुरा निवासी देवराज, रमेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राहगीरों एवं स्थानीय लोगों की मदद से नगर के जटिया सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ट्रैक्टर की टक्कर से सवारी भरा टेम्पू पलटा । 7 लोग गंभीर रूप से घायल
