Neeraj Chakrpani
हाथरस-11 अक्टूबर। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर आज समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की 116 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जयप्रकाश जी के छविचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
कार्यकर्ताओं ने जयप्रकाश जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जयप्रकाश जी ने देश की आजादी में अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने सम्पूर्ण क्रांति का आव्हान किया और इंदिरा गांधी के समक्ष विपक्ष की भूमिका निभाते हुए जनता पार्टी का नेतृत्व किया और देश, समाज हित में महती भूमिका निभाई। जयप्रकाश सच्चे समाजवादी और राष्ट्र के प्रति समर्पित महापुरूष थे। वे समाजवादियों के आदर्श हैं और समाजवादी पार्टी उनकी सच्ची श्रद्धा से श्रद्धासुमन अर्पित करती है। समाजवादी कार्यकर्ताओं ने उनके रास्ते पर चलते हुए देशहित, समाजहित में कार्य करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजवादी नेता शिवकुमार वाष्र्णेय, जिला प्रवक्ता, रोहिताश यादव, राना प्रताप सिसौदिया जिलाध्यक्ष प्रबुद्ध सभा, विवेक यादव, ताजेन्द्र निम जिला सचिव, कल्लू हसन, रवेन्द्र यादव, युवा नेता मुजीबुर्रहमान, ईश्वरी प्रसाद, राकेश चैधरी, डा. आर सी लाल, गौरीशंकर बघेल, वी.के. यादव एड, श्रीराम यादव, बौहरे ठाकुरदास, भोला यादव, रफीक मौहम्मद, बौ. ठाकुरदास आदि उपस्थित थे।
समाजवादियों के आदर्श हैं जयप्रकाश-सपा
