सासनी। श्री रामलीला महोत्सव के दौरान श्री काली मेला का आयोजन दिनांक 15 अक्टूबर दिन सोमवार को किया जाएगा। जिसमें सात काली स्वरूप निकाले जाऐंगे।
यह जानकारी देते हुए संयोजक बाॅबी लवानियां ने बताया कि काली मेला का स्वागत श्री हुनमान बाल मेला कमेटी सासनी द्वारा किया जाएगा। काली मेला का उद्घाटन शिवलाल पाठक तथा काली पूजन संजय शर्मा, मनोज वर्मा, करेंगें। दर्जन भर से अधिक झांकियां तथा आधा दर्जन बैंड बाजों के साथ श्री काली मेला निकाला जाएगा। जिसमें संजय श्रोती, रोहित शर्मा, दिनंेश गुप्ता आदि मौजूद रहेंगे।
काली मेला सोमवार को
