Prasoon Bajpai
खुर्जा। एकेपी पीजी महाविद्यालय में गुरूवार को साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद् के तत्वावधान मंे थाल सजाओ, कलश सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन गृहविज्ञान विभाग की बीना रानी एवं पूनम के निर्देशन में किया गया। दोनों ही प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक प्रतिभागी छात्राओं ने बड़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के निरीक्षण के दौरान कालेज की प्राचार्या डाॅ. शशिप्रभा त्यागी ने कहा कि जीवन में थाल एवं कलश का विशेष महत्व है। साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद प्रभारी डाॅ. अनामिका द्विवेदी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में उनकी पढ़ाई के साथ-साथ कला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उन्हें शामिल कर उनकी रचनात्मकता को बढ़ाना है। दोनों ही प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में नीलू सिंह एवं डाॅ. राधिका रहीं। प्रतियोगिता के अंत में थाल सजाओ प्रतियोगिता में गुलफशा प्रथम, सुधा गौतम द्वितीय एवं चंचल तृतीय स्थान पर रहीं।
वहीं कलश सजाओ प्रतियोगिता मंे सुधा गौतम प्रथम स्थान, सुन्दरी द्वितीय तथा अर्चना शर्मा एवं अनम तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में डाॅ. अनीता गर्ग, डाॅ.सुषमा गौतम, डाॅ. रेखा चैधरी, साहिल, एकता चैहान, डाॅ. गीता सिंह आदि मौजूद रहे। वही दूसरी ओर बीते 01 अक्टूबर 2018 को मेरठ कालेज, मेरठ में क्रिकेट टूर्नामंेट का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने उम्दा प्रदर्शन किया। अंत में विश्वविद्यालय की महिला क्रिकेट टीम के लिए बीए प्रथम वर्ष की कु. नीरज और बीए प्रथम वर्ष की ही कु. रबीना का चयन हो गया। विश्वविद्यालय की महिला खो-खो टीम के लिए बीए तृतीय वर्ष की कु. राधिका एवं बीए द्वितीय वर्ष की कु. खुशबू का चयन हो गया।
थाल सजाओ, कलश सजाओ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन ।
