इगलास। सोमवार को विधायक ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। कोई डाक्टर न मिलने पर सीएमओ से नाराजगी प्रकट करते हुए व्यवस्थाओं में सुधार करने को कहा।

विधायक राजवीर दिलेर सांय लगभग चार बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। अस्पताल के गेट पर ताला लगा हुआ था। फार्मसिस्ट व बाड वाय नेे बताया कि यहां इस समय कोई डाक्टर नहीं है। आपतकालीन कक्ष भी बंद पड़ा हुआ था। महिला अस्पताल का निरीक्षण में भयंकर बदबू से दो-चार होना पड़ा। प्रसुताओं ने पूछने पर बताया कि कोई व्यवस्था ठीक नहीं है। प्रसुताओं को मिलने वाला खाना भी नहीं मिला है। व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए विधायक ने फोन पर मुख्य चिकित्साधिकारी से वार्ता की और सीएचसी पर 24 घंटे डाक्टरों की तैनाती करने के लिए कहा। विधायक ने बताया कि सीएमओ ने व्यवस्थाओं में सुधार के लिए दो दिन का समय मांगा है।