Neeraj Chakrpani
हाथरस-9 अगस्त। अलीगढ़ रोड, बसन्त व्यू स्थित राजेन्द्र लोहिया विद्या मन्दिर के डायरेक्टर को एक दबंग व्यक्ति ने विद्यालय में आकर धमकाते हुये स्कूल की व्यवस्थाओं को ध्वस्त करने व मारपीट करने की धमकी दी है। डायरेक्टर ने इस संबंध में कोतवाली हाथरस गेट में शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर के डायरेक्टर विक्रम लोहिया के छोटे भाई मोहित लोहिया एक अक्टूबर 2017 को लापता हो गए थे। 14 दिसंबर को उनकी मां मधु लोहिया ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक मोहित 13 जनवरी 2018 को लौट आए थे। मोहित लोहिया पर कर्ज था। कर्जदारों से परेशान होकर वे चले गए थे। अभी तब सब कुछ ठीक चल रहा था। मंगलवार को विक्रम लोहिया अपने कार्यालय में बैठे हुए थे। आरोप है कि एक दबंग व्यक्ति उनके कार्यालय में घुस आया तथा धमकाने लगा। कार्यालय में आए व्यक्ति ने बताया कि उसने मोहित को रुपये दिए थे, जो उसने नहीं लौटाए हैं। इस पर विक्रम ने जानकारी से इंकार किया। आरोप है कि इस पर उक्त व्यक्ति आगबबूला हो गया तथा धमकी दी कि वह कल से स्कूल नहीं चलने देगा। यही नहीं स्कूल के गेट पर ताला लगा देगा तथा बच्चों व शिक्षकों को अंदर नहीं जाने देगा। जबरदस्ती करने वालों के साथ मारपीट की जाएगी। धमका कर व्यक्ति चला गया। सुरक्षा के लिहाज से विक्रम लोहिया ने कोतवाली हाथरस गेट एसएचओ योगेश सिरोही से शिकायत की। उन्होंने पुलिस को बताया कि पहले भी उसका रुपये को लेकर विवाद हुआ था, जिस पर उसी व्यक्ति ने लिखकर दिया था कि वह अब मोहित से कोई लेन-देन नहीं रखेगा। इसके बाद भी वह उन्हें धमका रहा है। इंस्पैक्टर ने स्कूल संचालक को आश्वासन दिया कि आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। ऐसा कोई संदिग्ध व्यक्ति अगर उनके पास आये तो तुरन्त उसकी सूचना पुलिस को दें।
राजेन्द्र लोहिया विद्या मन्दिर के डायरेक्टर को दी धमकीःशिकायत
