हाथरस-8 मई। एक युवा कवयित्री द्वारा पुलिस कप्तान को शिकायती पत्र सौंपकर एक अज्ञात फोनकर्ता पर ऊल जलूल बातें करने व व्हाट्सअप पर अश्लील कमेंट करने का आरोप लगाते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कडी कार्यवाही की मांग की है। एक युवा कवयित्री द्वारा आज पुलिस कप्तान को शिकायती पत्र सौंपकर कहा गया है कि एक व्यक्ति द्वारा गत 20 अप्रैल को उनके मोबाइल पर फोन कर गलत बातें कीं और बाद में उनके व्हाट्सअप पर अश्लील बातें भेजने लगा। शिकायत में कहा गया है कि उक्त व्यक्ति ने फिर उन्हें 5 मई को फोन किया तो उन्होंने उसे समझाया और आरोपी व्यक्ति उनके घर भी आ गया और उल्टी सीधी बातें करने लगा। उक्त आरोपी विकलांग है लेकिन उसने बताया कि उसे एक कवयित्री ने भेजा है। पीडित कवयित्री ने पुलिस कप्तान ने अपने जान माल का खतरा बताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की है।
कवयित्री को भेजे अश्लील मैसेजःशिकायत
