Rajeev Gautam
खैर। स्थानीय लोंगश्री देवी महाविधालय अर्राना में पंजाव नेशनल बैंक खैर द्वारा महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर कालेज की छात्राओं को सम्मानित किया गया। पीएनबी के प्रबंधक अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि आज के बदलते युग में छात्राओं का जागरूक होना आवश्यक है क्यों कि यदि छात्रायें जागरूक व समझदार हांंगी तो जीवन में उन्हें किसी भी समस्या का सामना करने में दिक्कत नही होगी। वही बैंक प्रबधंक द्वारा छात्राओं को डिजिटल बैंकिंग की जानकारी दी तथा कहा कि कम्प्यूटरीकृत युग में छात्राओं को हाईटेक होना चाहिये। ताकि घर बैठे बैंक सम्बन्धी कार्य करने में आसानी हो सके। साथ ही छात्राओं को नेट बैंंकंग, आरडी व एफडी के बारे में जागरूक किया तथा एटीएम कार्ड भी प्रदान किये। इस मौके पर बैंक स्टाफ के अलावा कालेज स्टाफ मौजूद रहा।
महिला दिवस में छात्राओं को किया सम्मानित
